कुल पेज दृश्य

सोमवार, 30 अप्रैल 2012

कांग्रेस का विरोध पर भाजपा का विकास भारी; विष्णुसाय



              फिर आजमा सकते हैं विधानसभा में भाग्य
पत्थलगांव / 
     सांसद विष्णुदेव साय का कहना है कि यदि उनकी पार्टी का निर्देष मिलेगा तो वे पुनः विधानसभा का चुनाव लड़ने को तैयार हैं।श्री साय ने कहा कि भाजपा के विकास कार्यो से कांग्रेस के नेता बुरी तरह से बौखला गए हैं।चुनाव से पहले मतदाताओं के बीच में पैठ बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने विरोध का रास्ता अपनाया है।पर जनता की जागरूकता के कारण कांग्रेस के विरोध से भाजपा को चुनाव में रंच मात्र भी अंतर नहीं पड़ेगा।श्री साय ने कहा कि मिषन 2013 का अभियान के  लिए भाजपा ने भी अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। 
    भाजपा सांसद विष्णुदेव साय ने पत्थलगांव में कहा कि मिषन 2013 के लिए भाजपा ने विकास को अपना प्रमुख हथियार बनाया है।उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता विरोध करने में बेषक आगे निकल सकते हैं,पर विकास की दौड़ में भाजपा की बराबरी करने में उन्हे काफी वक्त लगेगा।श्री साय ने कहा कि प्रदेष में कांग्रेस सरकार के मुकाबले में भाजपा के विकास कार्य बोलने से नहीं अपितु देखने से महसूस हो रहे है।श्री साय ने कहा कि 108 संजीवनी सेवा आज गांव के जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस दिषा में भाजपा सरकार आगे भी काम करती रहेगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य बीमा तथा स्मार्ट कार्ड बना कर प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मुहैया कराया जाएगा।श्री साय ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकत्र्ता निचले स्तर तक विकास कार्यो के बारे में मतदाताओं को अवगत करा रहे हैं। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार के कामकाज से प्रदेष में महिलाऐं काफी सन्तुष्ट हैं।इस वर्ग के लिए मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की सरकार ने काफी अच्छा काम किया है। श्री साय ने कहा कि कांग्रेस ने सुराज अभियान को विफल करने का पूरा प्रयास किया था पर ग्रामीण जनता ने कांग्रेस नेताओं को नकारते हुए विकास को महत्व दिया है। इन सब बातों को देखते हुए कांग्रेस का विरोध उनकी पार्टी के बीच में ही सीमट कर रह जाएगा।
   उन्होने कहा कि बिजली के मामले में पूरे देष में छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहतर है।भाजपा सरकार गांवों के बाद पारे टोलों में बिजली पहुंचा कर किसानों को आत्म निर्भर बनाने की दिषा में तेजी से काम कर रही है।किसानों की बेहतरी के लिए अलग से बजट बना कर हर पहलू पर काम किया जा रहा है।श्री साय ने कहा कि जनता की जागरूकता के कारण कांग्रेस के विरोध से चुनाव में उनकी पार्टी को रचं मात्र भी अंतर नहीं पड़ेगा।उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा अच्छे लोगों को चुनाव में उतारेगी। 
                   पत्थलगांव विधानसभा में होगा भाजपा का कब्जा
   श्री साय ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस के कब्जे वाली पत्थलगांव विधानसभा में भी भाजपा की जीत सुनिष्चित है।उन्होने कहा कि लम्बे समय से यहंा पर कांग्रेस का कब्जा होने से विकास की अनेक योजनाओं से स्थानीय लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है।श्री साय ने कहा कि राजनीति में केवल अच्छी छवि होना पर्याप्त नहीं है बल्कि जनता की भलाई के लिए सक्रिय होकर काम करना भी बेहद जरूरी है।उन्होने कहा कि कटनी गुमला सड़क का चैड़ीकरण और डामरीकरण के लिए केन्द्र सरकार से पर्याप्त आबंटन लाने के बाद भी कांग्रेस विधायक इस काम को नहीं करा पा रहे हैं।पत्थलगांव विधानसभा में सक्रिय और जूझारू जनप्रतिनिधि के अभाव में इस तरह की अनेक योजनाओं के लाभ से पत्थलगांव के लोग कई वर्षो से वंचित हैं।श्री साय ने कहा कि जषपुर जिले में भाजपा के लोग अति उत्साह का प्रदर्षन नहीं करते हैं पर पर चुनाव के दौरान सभी एक जुट होकर अच्छे परिणाम दिखा देते हैं।    

सोमवार, 23 अप्रैल 2012


कलेक्टर की  रिहाई के लिए गिरजाघर में विशेष प्रार्थना
 शहीद सुरक्षा कर्मियों को दी गई श्रध्दांजलि
पत्थलगांव/
     नक्सलियों के कब्जे से सुकमा कलेक्टर एलेक्स पॅाल मेनन की जल्द से जल्द सकुशल रिहाई के लिए रविवार को यहंा का बड़ा गिरजाघर में सैकड़ो मसीहीजनों ने विशेष प्रार्थना की । पत्थलगांव गिरजाघर के प्रमुख पुरोहित निर्मल मिंज ने इस घटना में कलेक्टर के दो सुरक्षा कर्मियों की निर्मम हत्या पर भी गहरा दुःख व्यक्त किया। इस घटना में शहीद होने वाले दो सुरक्षा कर्मी किसुन कुजूर एवं अमजद खान की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए गिरजाघर में मसीहीजनों ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हे श्रध्दाजंलि अर्पित की।
फोटो/ रविवार को पत्थलगांव गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा  
    पत्थलगांव गिरजाघर के प्रमुख पुरोहित श्री मिंज ने कहा कि हिंसा का रास्ता अपनाने वालों को कभी भी परमेष्वर का आषीष प्राप्त नहीं हो पाता है। उन्होने कहा कि नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़ कर षंाति का मार्ग अपनाना चाहिए। गिरजाधर में आयोजित प्रार्थना सभा में छोटे बच्चे, महिलाऐं और अन्य मसीहीजनों ने नक्सलियों से जल्द से जल्द  कलेक्टर श्री मेनन की रिहाई की अपील की । मसीहीजनों का कहना था कि सुकमा के कलेक्टर  जनता की भलाई के काम में डियूटी कर रहे थे।ऐसे निर्दोष व्यक्ति पर किसी भी तरह का जुल्म उचित नहीं है।
    शनिवार को नक्सलियों व्दारा सुकमा कलेक्टर श्री मेनन को अगवा कर लेने की खबर को टीवी पर देखने के बाद यहॉं के गिरजाघर में रविवार विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा की जानकारी मिलते ही आज तड़के गिरजाघर का हाल मसीहीजनों से खचाखच भर गया था।गिरजाघर की प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए आसपास के गांवों से भी छोटे बच्चे महिलाओं की काफी भीड़ पहुंच गई थी।
                        राहा में भी शोकसभा एवं प्रार्थना
         रायगढ़ अम्बिकापुर हेल्थ एसोसियेशन की संचालक सिस्टर एलिजाबेथ ने नक्सलियों के कृत्य की कड़े शब्दों में आलोचना की।उन्होने कहा नक्सलियों की इंसानियत खतम हो चुकी है। रविवार को राहा में भी सुकमा कलेक्टर श्री मेनन और उड़ीसा से अगवा किए गए विधायक की जल्द रिहाई के लिए प्रार्थना की गई। यहॉं पर नक्सली हिंसा में शहीद होने वाले कलेक्टर के दो सुरक्षा गार्डो को भावभीनी श्रध्दाजंलि प्रदान की गई। राहा में आयोजित प्रार्थना सभा में बीटीआई प्रिंसिपल अर्पणा बरूवा के अलावा मसिहि संस्था के अनेक स्टाफ मौजूद थे।
    सुकमा कलेक्टर की सकुशल रिहाई के लिए यहां आसपास के ग्रामीण अचंल के गिरजाघरों में भी विशेष प्रार्थनाऐं की गई। पाकरगांव के सरपंच नेहरू लकड़ा ने बताया कि शनिवार को घटित इस घटना से मसीही समाज काफी क्षुब्ध है। उन्होने बताया कि रविवार को पाकरगांव के समीप करंगाबहला गिरजाघर तथा आसपास के तारागढ़,केराकछार,बारबन्द,तामामुंडा,डेमूपारा,व्यौराडांड़ गिरजाघर में भी विशेष प्रार्थना कर के मसीहीजनों ने सुकमा कलेक्टर की जल्द रिहाई करने की अपील की गई।


सोमवार, 16 अप्रैल 2012

द्रोणाचार्यों का सम्मान करने नहीं आए मुख्य अतिथि

शिक्षक सम्मान समारोह में राजनेताओं के बदले बाबा कपिलदास बने मुख्य अतिथि


 18 शिक्षकों का बाबा कपिलदास से कराया सम्मान
पत्थलगांव/
    ज्ञान का दीप जलाकर समाज में षिक्षा का उजियारा फैलाने वाले सेवानिवृत शिक्षकों के लिए आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि और अध्यक्षता करने वालों के लिए रविवार को इस कार्यक्रम के आयोजकों को घंटो इंतजार करना पड़ा।इसके बाद भी कोई नहीं पहुंच पाने से किलकिला के प्रमुख संत बाबा कपिलदास को आनन फानन में मुख्य अतिथि की जिम्मेदारी सौंपनी पड़ी।
     बाबा कपिलदास ने कहा कि समाज में शिक्षा का उजियारा फैलाने वालों का सम्मान कर उन्हे बेहद खुशी महसूस हो रही है। बाबा ने कहा कि शिक्षकों की बदौलत ही बड़े राजनेता अधिकारी तथा अन्य महत्वपूर्ण पद मिल पाते हैं। उन्होने कहा कि शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद राजनेताओं को इस तरह उदासिनता नहीं बरतनी चाहिए।
  छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने रविवार को यहंा का प्रमुख धार्मिक स्थल किलकिलेश्‍वर धाम में सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में बुलाए गए मुख्य अतिथि और अध्यक्षता के लिए राजनैतिक दल के नेताओं का घंटो इंतजार के बाद भी वे इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।बाद में  किलकिलेश्‍वर धाम के बाबा कपिलदास को मुख्य अतिथि बनाकर उन्हे शिक्षक संघ ने स्मृमि चिन्ह प्रदान किया। बाबा कपिलदास ने  इस कार्यक्रम में राजनैतिक दल के नेताओं की अनुपस्थिति में सभी सेवानिवृत शिक्षकों को आषिर्वाद प्रदान किया और शाल श्रीफल भेट कर उन्हे सम्मानित किया। पत्थलगांव ब्लाक षिक्षा अधिकारी बरसाय पैंकरा तथा संघ के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में यहंा पर  18 सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम को पूरे उत्साह के साथ पूरा किया गया।
          अतिथियों के लिए किया गया लंबा इंतजार
   पत्थलगांव के समीप किलकिला में आयोजित शिक्षकों का सम्मान समारोह के कार्यक्रम में संसदीय सचिव भरत साय को मुख्य अतिथि बनाकर संघ ने इस अचंल के गणमान्य नागरिकअधिकारी तथा पत्रकारों  को आमत्रित किया था। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता के लिए विधायक रामपुकार सिंह तथा विषिष्ठ अतिथि में जनपद अध्यक्ष अर्जून सायनगर पंचायत अध्यक्ष डा.बीएल भगत को आमत्रित किया था। बताया जाता है कि कार्यक्रम का आयोजन करने वाले छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों को सम्मानित करने के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बुलाए गए अतिथियों का कई घंटों तक इंतजार करते रहे पर अंत तक कोई भी कार्यक्रम मे नहीं पहुंचा। राजनैतिक दल के नेताओं की इस उपेक्षा से क्षुब्ध होकर  शिक्षक संघ  ने  अपने कार्यकाल के दौरान विषिष्ठ सेवा प्रदान करने वाले 18सेवानिवृत षिक्षकों को बाबा कपिलदास से सम्मानिक करा कर इस कार्यक्रम को पूरा किया।
                 सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक
  सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित करने के इस कार्यक्रम में पीएल नामदेव,आत्माराम रावकांशीराम श्रीवासदिवाकर पाठकपुनीराम भारतीसदर सायश्रवण साय चैहानशोभाराम तिर्कीमानवेल एक्का,देवानंद पैंकरा ,अनंतराम सिदार,डीआर पटेल,चुन्नीलालपुरषोत्तम सिंह,जगतराम,फकीर राम खुंटे,जेपी परहा को मंच पर बुलाकर उन्हे शाॅल श्री फल भेट कर सम्मानित किया।
     शिक्षक संघ के उपप्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारे समाज में  गुरू प्राचीन काल से ही सम्मानित होते आए हैं। गुरूओं व्दारा समाज को सही दिशा देने के कारण उनका आज भी सर्वोच्च स्थान मिला हुआ है। इस कार्यक्रम में ब्लॅाक षिक्षा अधिकारी बरसाय पैंकरा,तृतीय वर्ग कर्मचारी संेघ के अध्यक्ष भीमसेन जी स्वर्णकारसम्भागीय सचिव राजकुमार सिंगहरिशंकर यादव सहित अन्य लोगों ने मंच सम्हाल कर कार्यक्रम को पूर्ण कराया।
  बताया जाता है कि सेवानिवृत षिक्षकों का सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सहित अन्य सभी से एक पखवाड़ा पहले सहमति ले ली गई थी। इस कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ षिक्षक संघ ने जोरशोर से तैयारियंा की थी। षिक्षक संघ के सदस्यों ने पूरे क्षेत्र में आमंत्रण पत्र वितरित कर लगभग पांच सौ लोगो के  साथ सेवानिवृत होने वाले षिक्षकों के साथ भोजन की भी व्यवस्था कराई थी। सेवानिवृत  शिक्षकों  के कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के नहीं पहुंचने से लोग तरह तरह की चर्चा करते देखे गए।