कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 15 मार्च 2012

शराबियों को सबक सिखाएंगी महिलाऍं

ग्रामसभा में महिलाओं ने लिया शराब बन्दी का संकल्प

पाकरगांव की ग्रामसभा में लिया गया संकल्‍प
    आबकारी विभाग की निष्क्रियता से कच्ची शराब की बिक्री बढ़ी
 पत्थलगांव/
    घर घर में बिक रही महुए की कच्ची शराब का धंधा पर आबकारी विभाग की विफलता के बाद ग्रामीण महिलाओं ने इस पर अकंुश लगाने का बीड़ा उठाया है। पाकरगांव की महिलाओं ने शराब बन्दी का संकल्प लेने के बाद गांव में घर घर जाकर इस निर्णय से लोगों को अवगत कराना शुरू कर दिया है। ग्रामीण महिलाओं ने पाकरगांव की ग्रामसभा में एकजुट होकर मद्यनिषेध गांव बनाने का संकल्‍प लिया है। पाकरगांव के पंचायत प्रतिनिधियों ने शराब बन्दी के काम में महिलाओं के समूह को पूरा सहयोग देने का वायदा करके शराबियों को दंडित करने का भी निर्णय लिया है।
    पत्थलगांव क्षेत्र में आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते अवैध शराब का व्यवसाय काफी फलने फूलने लगा है। महुए की कच्ची शराब ग्रामीणों को आसानी से मिलने के बाद युवा वर्ग भी इसकी चपेट में आकर अपराध की दुनिया में उतरने लगे हैं।पाकरगांव की पूर्व सरपंच श्रीमती पतियारों बाई का कहना है कि कच्ची शराब की अवैध बिक्री का सबसे ज्यादा खामियाजा ग्रामीण महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि गांव की पढ़ी लिखी महिलाओं ने इस बुराई से लड़ने का मन बना लिया है। इसी के तहत पाकरगांव की महिलाओं ने दृढ़ संकल्प करके समूचे गांव को मद्यनिषेध बनाने का निर्णय लिया है।
सुश्री मल्लिका बनर्जी सहायक निरीक्षक




     पाकरगांव के सरपंच नेहरू लकड़ा ने बताया कि मगंलवार को हुई ग्रामसभा में महिलाओं ने शराबियों को सबक सिखाकर अपने गांव को मद्यनिषेध गांव बनाने का सकंल्प लिया है। श्री लकड़ा ने बताया कि मंगलवार को पंचायत भवन में ग्रामसभा का आयोजन किया गया था। इसमें काफी बड़ी संख्या में ग्रामीण इकटठा हुए थे। इस बैठक में गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले पाकरगांव पंचायत अन्तर्गत के विभिन्न मुहल्लों में पेयजल की समस्या का निदान तथा अन्य जरूरी मुददों पर चर्चा शुरू की गई थी।ग्रामीणों को पानी का दुरूपयोंग नहीं करने तथा बिगड़े हैंड पम्पों की त्वरित जानकारी देने की समझाईश दी जा रही थी। इस दौरान गांव की महिला श्रीमती रूपनी कुजूर ने घर घर बनाई जा रही महुआ की कच्ची शराब का उल्लेख कर अपना विरोध दर्ज  किया। इस महिला का कहना था कि महुआ शराब की अवैध बिक्री के चलते उनका सुख चैन समाप्त हो चुका है। श्रीमती रूपनी बाई व्दारा पेयजल तथा अन्य मुददों को अलग रखकर सबसे पहले शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। पाकरगांव की ग्रामसभा में इस महिला के समर्थन में देखते ही देखते अनेक महिलाओं ने सामने आकर अपनी एकजुटता दिखा दी। इस गांव की वृध्द महिला श्रीमती बाबी मिंज ने भी अवैध शराब की बिक्री पर चिन्ता व्यक्त करते हुए पाकरगांव को मद्यनिषेध गांव बनाने का आग्रह किया ।
     पाकरगांव में आयोजित ग्रामसभा में महिलाओं का शराब बन्दी की बात को लेकर दृढ़ निश्चय को देखते हुए यहां के सरपंच नेहरू लकड़ा ने भी महिलाओं के सुझाव की सराहना की । श्री लकड़ा ने कहा कि शराब बन्दी के काम में आने वाली कठिनाइयों के बारे में महिलाओं को समझाया गया था। पर ग्रामीण महिलाऐं अपने निर्णय पर अडिग थी। उन्होने बताया कि ग्रामसभा में महिलाओं ने शराब बन्दी का सकंल्प लेकर इस काम को तत्काल क्रियान्वयन करने की बात कही। महिलाओं की एकजुटता देखकर वहां उपस्थित पचंायत प्रतिनिधियों ने भी अपना पूरा सहयोग देने का वायदा किया। पाकरगांव की ग्रामसभा में उपस्थित जनपद सदस्य श्रीमती सरोजनी किसपोटटा ने भी महिलाओं में शराब बन्दी की बात लेकर जागरूकता की सराहना की। उन्होने ग्रामसभा में पत्थलगांव की महिला सहायक निरीक्षक मल्लिका बनर्जी को बुलाकर ग्रामीण महिलाओं के निर्णय से अवगत कराया। सभी महिलाओं ने वहां पर एकजुट होकर पाकरगांव को मद्यनिषेध गांव बनाने का संकल्प लिया।
   पाकरगांव उपसरपंच गणेशचन्द्र बेहरा, पंच सुकरूराम ,लहर साय ,जुगनू बेग,बल साय, साक्षरता मिशन की प्रेरक श्रीमती पुष्पा बड़ा तथा भुनेश्वर यादव, आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता श्रीमती विजय कमारी लकड़ा,श्रीमती चाहामुनी बड़ा,श्रीमती तरेशा मिंज सहित अनेक महिलाओं ने अब घर घर जाकर ग्रामीणों को इस अभियान से अवगत कराना शुरू कर दिया।
             पत्थलगांव की महिला सहायक निरीक्षक सुश्री मल्लिका बनर्जी ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं में शराब बन्दी को लेकर जागरूक होना बहुत अच्छी बात है। यहां की महिलाओं को कानून के दायरे में रह कर शराब बन्दी के अभियान को जारी रखने की बात कही गई है।सुश्री बनर्जी ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के बाद कोई भी काम कठिन नहीं हैं। पाकरगांव की महिलाओं का  अभियान से अन्य गांव की महिलाओं को भी सीख मिलेगी।
  रमेश शर्मा पत्थलगांव 

  सुश्री मल्लिका बनर्जी 
सहायक निरीक्षक पत्थलगांव