कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 30 मई 2013

मेरी बिटिया Annu परिणय सूत्र में बंधी


बिटिया अन्नू  अपने जीवनसाथी पंकज बाबू  के साथ

बिटिया अन्नू  - पंकज  के  संग  पापा ,शुभि  एवं मम्‍मी   
20 मई 2013 को दुर्ग में मेरी बेटी अन्नू ने पंकज शर्मा के साथ अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। नवदम्पति को आशीर्वाद देने के लिए मेरे बहुत से मित्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मैं उन सभी का आभारी हूँ, जिन्होंने अपना मूल्यवान समय निकालकर आशीर्वाद समारोह में भाग लिया। मैं उन सभी का हृदय से आभारी हूँ। आशीर्वाद देने के लिए जिन प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, उनमें से छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ननकी राम कंवर, विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल, विधायक एवं विधानसभा उप नेता प्रतिपक्छ रामपुकार सिंह , पूर्व सांसद सुश्री पुष्पा देवी सिंह, डॉ परिवेश मिश्रा ,कैप्टन सिद्धार्थ शुक्ला , निशिकांत अग्निहोत्री , आईबीसी24 , के संपादक अभय प्रसाद जी , शिरीष मिश्रा, संपादक नथमल शर्मा ,संपादक किशोर शर्मा ,प्रवीण शुक्ला संपादक हरिभूमि बिलासपुर , IPS- डीएम् अवस्थी, राजीव श्रीवास्तव, रविन्द्र भेडिया ,हेम कृष्ण राठोर , संजीव शुक्ल, IAS  अशोक अग्रवाल, सुरेंद्र जायसवाल,अनिल बाजपेयी , व अमिताब बाजपेयी दुर्ग, संजय दुबे रायपुर ,किशोर सोमावार ,शेखर मुदलियार बिलासपुर ,महेश शर्मा रायगढ़ ,मदन शर्मा बिलासपुर, संजय चौबे दुर्ग , संजय वशिष्ठ डोंगरगढ , नितेश शर्मा रायगढ़, कैलाश शर्मा ,कमल किशोर शर्मा ,केशर शर्मा ,शशि शेखर शर्मा कोतरा रोड रायगढ , इंद्रपाल सिंह भाटिया पोम्मी पत्थलगांव , विनोद जैन जशपुर, सुनील रामदास अग्रवाल, बिल्लू भाटिया पत्थलगाँव,रोटरी क्लब अध्य .महेंद्र अग्रवाल , सत्यनारायण शर्मा , डमरूधर यादव, बिस्सू शर्मा,रम्मू शर्मा ,खालिद सिद्दकी, भरत सिंह ,अद्या शंकर त्रिपाठी ,ओम शर्मा,विनोद शर्मा खरसिया आदि प्रमुख हैं।

           - रमेश शर्मा-श्रीमती लीला शर्मा एवं शर्मा परिवार पत्थलगांव .
 

गुरुवार, 9 मई 2013

प्याऊ की परम्परा को बचाना होगा


मंगलवार को बस स्टैण्ड पर प्याऊ का लोकार्पण

परोपकार के कार्यो को युवा आत्मसात करें
 पत्थलगांव/
  चिलचिलाती धूप में राहगीरों को ठंडा पानी पिलाना ही सबसे बड़ा पुण्य और पूजा का कार्य है। हमारे बुजुर्गो व्दारा वर्षो पहले शुरू की इन पुरानी परम्पराओं के पीछे परोपकार की भावना के साथ नई पीढ़ी को भी भलाई के कार्यो हेतु प्रेरित करना होता है। जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने वाली इन परम्पराओं को किसी भी हालत में लुप्त नहीं होने देना चाहिए। शहर की प्रमुख समाजसेवी महिला श्रीमती गीतादेवी शर्मा ने बस स्टैण्ड पर प्याऊ का लोकार्पण के दौरान उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि स्वच्छ एवं ठंडा पानी के प्याऊ को गन्दगी से बचाने के लिए आस पास के लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि प्याऊ खोलन के बाद उस स्थान पर स्वच्छता के काम को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है।इसलिए प्याऊ खोलने के बाद उसकी साफ सफाई पर भी समुचित ध्यान देना चाहिए।
   श्रीमती शर्मा ने कहा कि नगर पचंायत को शहर में खोले गए प्याऊ के आसपास साफ सफाई के साथ वहॉं हर समय स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के काम को जिम्मेदारी के साथ पूरा करना चाहिए। पत्थलगांव बस स्टैण्ड पर यात्रियों को ठंडा पानी मुहैया कराने के लिए नगर पचंायत उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता शर्मा ने पहल की है। श्रीमती शर्मा ने यहाँ बस यात्रियों की परेशानी के मददेनजर अपने पार्षद मद की राषि से प्याउ की ब्यवस्था कराई है। यहाँ के बस स्टैण्ड पर प्रति दिन लगभग 200 से अधिक यात्री बसों की आवाजाही होती है। यहाँ पर देर रात को पहुंचने वाली लम्बी दूरी के बस यात्रियों को पानी के लिए कई बार इधर उधर भटकना पड़ जाता है। ऐसे यात्रियों को इस प्याऊ से काफी लाभ मिल सकेगा।