नगर पंचायत बैठक में पार्षदगण |
अध्यक्ष, सीएमओ, उपाध्यक्ष |
सफाई ठेका निरस्त, बाजारपारा की 16 दुकान साप्ताहिक व दैनिक बाजार
की पुनः नीलामी
साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए का अनुमानित व्यय के साथ मुनाफे का बजट
पत्थलगांव/ रमेश शर्मा
पत्थलगांव/ रमेश शर्मा
जशपुर
जिले की पत्थलगांव नगर पंचायत में बुधवार को 11 करोड़ 56 लाख रुपए अनुमानित व्यय का बजट प्रस्तुत कर साढ़े
तीन लाख रुपए मुनाफा की बात कही गई है। इस बार के बजट में नागरिकों पर बगैर नया कर
लगाए 15 लाख रुपए का खेल मैदान, 2 करोड़ रुपयों की सड़कें ,प्रकाष व्यवस्था पर 20 लाख, बस स्टैण्ड में नई
दुकान तथा सौंदर्यीकरण के काम पर 10 लाख तथा गरीबों की पेषन के लिए 25 लाख रुपए.का प्रावधान
रखा गया है।
बजट
की इस बैठक में परिषद के सदस्यों ने बाजार पारा की 16 दुकानों की पुनः नीलामी तथा अम्बिकापुर रोड़ स्थित
न्यू मार्केट में आरक्षित वर्ग के दुकानदारों का हक छिनने वालों को बेदखल करने की कार्रवाई
करने का भी सकंल्प लिया गया।
यहंा
की मुख्य सड़क तथा गलियों में साफ सफाई का अभाव को लेकर आज भी पार्षदों ने काफी शोरषराबा
किया। पार्षदों का आरोप था कि शहर में साफ सफाई की व्यवस्था पर प्रति माह दो लाख रुपए
व्यय किए जाने के बाद भी यहां की स्थिति बदहाल हो चुकी है। भाजपा समर्थित पार्षदों
ने भी साफ सफाई की बात पर विरोध का स्वर तेज कर दिया था।शहर में साफ सफाई के अभाव में
बस स्टैण्ड तथा अन्य मोहल्लों में गंदगी और नालियों का गंदा पानी की सड़ांध को लेकर
काफी देर तक हंगामा चलते रहा। पार्षदों के तीखे तेवर को देख कर इस बैठक में नगर पंचायत
का सफाई ठेका निरस्त कर नया ठेका देने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बीते
सप्ताह नगर पंचायत में बजट प्रस्तुत करने के लिए बुलाई गई बैठक में पार्षदों व्दारा
भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर हंगामा मचा देने से उक्त बैठक स्थगित करनी पड़ी थी। आज यहंा
नगर पंचायत में बजट की महत्वपूर्ण बैठक को लेकर प्रातः से ही गहमा गहमी बढ़ गई थी।यहंा
भाजपा समर्थित नगर पंचायत में अध्यक्ष डा.बीएल भगत को विपक्ष के पार्षदों के साथ अपनी
पार्टी के भी पार्षदों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।भाजपा की ही नगर पंचायत उपाध्यक्ष
श्रीमती स्नेहलता शर्मा का कहना था कि यहंा गरीब तबका के कार्यो पर ध्यान नहीं दिया
जा रहा है। उन्होने सड़क निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिए जाने से लाखों
रुपयों की बर्बादी का आरोप लगाया। पार्षद वेदप्रकाष मिश्रा का कहना था कि यहां दो वर्ष
के दौरान कराए गए निर्माण कार्यो की माप पुस्तिका का भौतिक सत्यापन कराया जाना चाहिए।
इससे नगर पंचायत में करोड़ो रुपएकी बन्दरबांट का खुलासा हो सकता है। उन्होने कहा कि नगर
पंचायत के भ्रष्ट कारनामों से शहर में जगह जगह चर्चा होने लगी है।
एनएच के किनारे बनेगी 50 लाख की नाली
नगर
पंचायत अधिकारी नारायण सिंह ने परिषद की बैठक में वर्ष 2013 14 में नगर पालिका कर, विषेष अधिनियमों में प्राप्ति, नगर पालिका की सम्पत्ति, जलकर, असाधारण व्यय और विविध कार्यो
का ब्यौरा प्रस्तुत किया।श्री सिंह ने बताया कि इस बार 11 करोड़ 59 लाख 65 हजार की अनुमानित आय के
विरुध्द 11 करोड़ 56 लाख 16 हजार रुपायों की कार्य
योजना तैयार की गई है। इस तरह 3 लाख 49 हजार के मुनाफा का बजट प्रस्तुत कर उन्होने गरीबों की भलाई
के कार्यो को और गति दिए जाने की बात पर जोर दिया। उन्होने कटनी गुमला एनएच के किनारे
लगभग 50 लाख रुपए.की लागत से नाली
निर्माण करने की योजना को भी प्रस्तुत किया। बैठक में इस प्रस्ताव पर एनएच विभाग से
सड़क की निर्धारित दूरी की जानकारी लेकर इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की
बात कही गई।
भ्रष्टाचार पर हुई कई बार नोक
झोंक
नगर पंचायत
में बजट प्रस्ताव पारित करने के लिए लगभग चार घंटे तक बैठक चलती रही। परिषद के सदस्य
एक एक प्रस्ताव पर लम्बी बहस कर रहे थे। विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने कई बार भ्रष्टाचार
के मुददे पर नगर पंचायत कर्मियों को आड़े हाथ लिया।एल्डरमेन रामअवतार अग्रवाल ने भी
कई जनहित के मुददे उठा कर विपक्ष के सदस्यों से भी वाह वाही लूटी। यहां पर नगर पंचायत
उपाध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने भी विकास कार्यो की गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं
करने की बात पर सभी की बोलती बन्द कर दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें