कुल पेज दृश्य

शनिवार, 17 नवंबर 2012

रंग लाई अखबारनवीश की खबर


        संवरने लगा अव्यवस्थित मुक्तिधाम


पत्थलगांव/
        जशपुर जिले के पत्थलगांव में मुक्तिधाम का जीर्णोध्दार करने के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों ने सार्थक पहल के बाद अच्छे परिणाम दिखने लगे हैं। रोटरी क्लब के सदस्यों व्दारा  मुक्तिधाम परिसर में छायादार एवं फूलों के पौधे रोप कर  पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में भी सराहनीय पहल की जा रही है।
            पत्थलगांव  मुक्तिधाम की अव्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्य व्दार लगा कर चारों तरफ की बाउन्ड्री को ठीक कराया गया है।मुक्तिधाम परिसर में चारो तरफ कचरे का ढ़ेर को हटा कर अच्छी व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा मुक्तिधाम का प्रवेश व्दार पर भी लोहे का आकर्षक गेट लगा कर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए गए हैं।
    पिछले दिनो स्थानीय अखबार नवीश ने मुक्तिधाम में व्याप्त अव्यवस्था की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इस खबर के बाद रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल तथा सक्रिय सदस्य माधव शर्मा,हरगोविन्द अग्रवाल ने मुक्तिधाम के जीर्णोध्दार का बीड़ा उठाया था।रोटरी क्लब के सदस्यों ने क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा.अशोक कुमार सिंह के पत्थलगांव प्रवास के दौरान मुक्तिधाम के जीर्णोध्दार का प्रस्ताव रखा थ। इस कार्य को समाज सेवा का बेहतर काम बताते हुए डा.सिंह ने तत्काल 25 हजार रू.की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई थी।रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का प्रोत्साहन के बाद  के पार्षद रामअवतार अग्रवाल ने भी इस कार्य के लिए 50 हजार रू.का योगदान दिया था।पत्थलगांव मुक्तिधाम को व्यवस्थित करने के काम में शहर के कई दान दाताओं ने आर्थिक सहायता देकर रोटरी क्लब के सदस्यों की इस पहल के लिए सराहना की जा रही है।
              मुक्तिधाम में पर्यावरण संरक्षण की योजना
   यहां का मुक्तिधाम की रखवाली पर ध्यान नहीं देने के फलस्वरूप ही  के सामान पर चोरों की नजर पड़ गई थी। अज्ञात चोरो ने मुक्तिधाम का अंतिम संस्कार स्थल पर लगाए गए लोहे के मजबूत खम्भों को काट कर गायब कर दिया था। इन सामग्री को पुनः स्थापित कर  ज्यादातर अव्यवस्थाओं को दूर कर लिया गया है।  रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बताया कि लोगों का अंतिम पड़ाव का महत्वपूर्ण स्थान को बेहतर बनाने के लिए सभी का सहयोग और मशविरा लिया जा रहा है। जीर्णोध्दार के काम में पर्यावरण सरक्षंण को भी प्राथमिकता दी गई है। मुक्तिधाम के चारों ओर छायादार एवं फूल के पौधे रोप कर इनकी रखवाली की भी व्यवस्था की जाऐगी। उन्होने कहा कि गरीब तबका के लोगों को अपने परिजन का अंतिम संस्कार करने में परेशानियों को दूर करने में भी रोटरी क्लब के सदस्य सहयोग देंगे।  मुक्तिधाम परिसर में ही अंतिम संस्कार की सामग्री उपलब्ध कराने के साथ अन्य जरूरी सुविधाओं का भी विस्तार करने की योजना है।मुक्तिधाम का जीर्णोध्दार के कार्य में रोटरी के पदाधिकारी रमेश अग्रवाल, अशोक आदिवासी, प्रवीण गर्ग, पप्पू शर्मा, श्रीमती आरती,आशिष अग्रवाल, विकास अग्रवाल,शेखर त्रिपाठी, बलदेव नायक, डा.बीएल भगत तथा मनोज अम्बस्थ का सराहनीय योगदान रहा है।

सार्थक दीपावली से गरीबों के चेहरों पर छाई खुशी


   रमेश  शर्मा
पत्‍थलगॉव
    छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दीयों का त्यौहार पर महंगी रोशनी और पटाखों का कानफोड़ू शोर से अलग हट कर दूरस्थ पहाड़ी कोरवा बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ सार्थक दीपावली मनाने का प्रेरणा दायक कार्यक्रम की सभी ने सराहना की है।
     गरीबों के साथ सार्थक दीपावली मनाने के लिए बगीचा के प्रमुख समाजसेवी मकेश शर्मा के व्दारा यह पहल की गई थी। श्री शर्मा ने बगीचा तहसील अन्तर्गत पहाड़ी कोरवाओं की बस्ती रोकड़ा, देवडाढ़ और कचंनडीह जैसे दूरस्थ एवं पहुंच विहिन गांवों में पहुंच कर इस वर्ष गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया था। उनके छोटे से प्रयास की बदौलत तीन पहाड़ी कोरवा गांव के अनेक गरीब तबका के लोगों ने शहरी लोगों की तरह नए कपड़े पहनकर रंगीन आतीशबाजी की रोशनी से अपने कच्चे घरों में उजियारा फैलाया है। मुकेश शर्मा का कहना था कि दूसरों को खुशी देकर जो आनंद मिलता है उसे किसी भी तरह अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता है।
                        पत्रकार की प्रेरणा
     दरअसल यहां पहाड़ी कोरवा तथा अन्य गरीब तबका के लोगों के लिए प्रशासनिक अधिकारी और अन्य जिम्मेदार लोग केवल बयानबाजी करके रह जाते हैं। आजादी के 65 साल के बाद भी यहंा के गरीबों का रहन सहन में कोई बदलाव नहीं आ पाया है।जिले के कुछ सक्रिय पत्रकार इन बेसहारा लोगों की पीड़ा को प्रमुखता के साथ जरूर उठाते हैं मगर शासकीय अमला ने  इस दिशा में कभी भी सार्थक पहल नहीं की है। मुकेश शर्मा का कहना था कि उन्होने पहाड़ी कोरवा तथा गरीबों की पीड़ा पर ईमानदारी के साथ कलम चलाने वाले पत्रकार की प्रेरणा से ही गरीबों के साथ दीपावली की ख्‍ुशी बांटने का निर्णय लिया था। वे अन्य त्यौहारों में भी इस परम्परा को जीवित रखेंगे। 
  जशपुर जिले के ज्यादातर बड़े कस्बे और शहरों में मगंलवार को जब सभी लोग अपने घर और प्रतिष्ठानों में विद्युत झालर की साज सज्जा और तेज आवाज के पटाखे फोड़ने में ब्यस्त थे उस समय यहंा प्रमुख समाज सेवी मुकेश शर्मा अपने ग्रामीण साथियों के साथ गरीब बच्चों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान लाने की कोशिश कर रहे थे। बगीचा के समीप रोकड़ा,देवडाढ़ और कचंनडीह गांव में रहने वाले पहाड़ी कोरवा परिवार के दो दर्जन से अधिक बच्चों को नए कपड़ों के साथ रंग बिरंगी फूलझड़ी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। मुकेश शर्मा ने इन गांवों में पहुंच कर पहाड़ी कोरवा परिवार की महिलाओं को साड़ी तथा अन्य बुजूर्गो को ठंड से बचने के लिए कम्बल का भी वितरण किया ।श्री शर्मा का कहना था कि  गरीबों के चेहरों पर जो खुशी झलक रही थी उसका सुखद अहसास को वे आज भी नहीं भूला पाए हैं।गरीबों के साथ सार्थक दीपावली मनाने के इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रोकड़ा के सरपंच मंगरूराम,केशव यादव, भगवानों, पवन सिंह, संजय सिंह सहित अन्य लोग भी शामिल थे।