कलेक्टर की रिहाई के लिए गिरजाघर में विशेष
प्रार्थना
शहीद सुरक्षा कर्मियों को दी गई श्रध्दांजलि
पत्थलगांव/
नक्सलियों के कब्जे से सुकमा
कलेक्टर एलेक्स पॅाल मेनन की जल्द से जल्द सकुशल रिहाई के लिए रविवार को यहंा का
बड़ा गिरजाघर में सैकड़ो मसीहीजनों ने विशेष प्रार्थना की । पत्थलगांव गिरजाघर के
प्रमुख पुरोहित निर्मल मिंज ने इस घटना में कलेक्टर के दो सुरक्षा कर्मियों की
निर्मम हत्या पर भी गहरा दुःख व्यक्त किया। इस घटना में शहीद होने वाले दो सुरक्षा
कर्मी किसुन कुजूर एवं अमजद खान की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए गिरजाघर में
मसीहीजनों ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हे श्रध्दाजंलि अर्पित की।
फोटो/ रविवार को पत्थलगांव गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा |
पत्थलगांव गिरजाघर के प्रमुख
पुरोहित श्री मिंज ने कहा कि हिंसा का रास्ता अपनाने वालों को कभी भी परमेष्वर का
आषीष प्राप्त नहीं हो पाता है। उन्होने कहा कि नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़
कर षंाति का मार्ग अपनाना चाहिए। गिरजाधर में आयोजित प्रार्थना सभा में छोटे बच्चे,
महिलाऐं और अन्य
मसीहीजनों ने नक्सलियों से जल्द से जल्द
कलेक्टर श्री मेनन की रिहाई की अपील की । मसीहीजनों का कहना था कि सुकमा के
कलेक्टर जनता की भलाई के काम में डियूटी
कर रहे थे।ऐसे निर्दोष व्यक्ति पर किसी भी तरह का जुल्म उचित नहीं है।
शनिवार को नक्सलियों व्दारा सुकमा
कलेक्टर श्री मेनन को अगवा कर लेने की खबर को टीवी पर देखने के बाद यहॉं के
गिरजाघर में रविवार विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा की जानकारी
मिलते ही आज तड़के गिरजाघर का हाल मसीहीजनों से खचाखच भर गया था।गिरजाघर की
प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए आसपास के गांवों से भी छोटे बच्चे महिलाओं की
काफी भीड़ पहुंच गई थी।
राहा में भी
शोकसभा एवं प्रार्थना
रायगढ़ अम्बिकापुर हेल्थ
एसोसियेशन की संचालक सिस्टर एलिजाबेथ ने नक्सलियों के कृत्य की कड़े शब्दों में
आलोचना की।उन्होने कहा नक्सलियों की इंसानियत खतम हो चुकी है। रविवार को राहा में
भी सुकमा कलेक्टर श्री मेनन और उड़ीसा से अगवा किए गए विधायक की जल्द रिहाई के लिए
प्रार्थना की गई। यहॉं पर नक्सली हिंसा में शहीद होने वाले कलेक्टर के दो सुरक्षा
गार्डो को भावभीनी श्रध्दाजंलि प्रदान की गई। राहा में आयोजित प्रार्थना सभा में
बीटीआई प्रिंसिपल अर्पणा बरूवा के अलावा मसिहि संस्था के अनेक स्टाफ मौजूद थे।
सुकमा कलेक्टर की सकुशल रिहाई के
लिए यहां आसपास के ग्रामीण अचंल के गिरजाघरों में भी विशेष प्रार्थनाऐं की गई।
पाकरगांव के सरपंच नेहरू लकड़ा ने बताया कि शनिवार को घटित इस घटना से मसीही समाज
काफी क्षुब्ध है। उन्होने बताया कि रविवार को पाकरगांव के समीप करंगाबहला गिरजाघर
तथा आसपास के तारागढ़,केराकछार,बारबन्द,तामामुंडा,डेमूपारा,व्यौराडांड़ गिरजाघर में भी विशेष प्रार्थना कर के मसीहीजनों ने सुकमा कलेक्टर
की जल्द रिहाई करने की अपील की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें