पत्थलगांव/ रमेश शर्मा /
शहर में चलाया जा रहा स्वच्छ भारत मिशन का अभियान के प्रति लोगों की जागरूकता के चलते विभिन्न वार्डो में बदलाव दिखने लगा है। नगर पंचायत का अमले व्दारा बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता की जरूरत का पाठ पढ़ाने से लोगों के घरेलू शौचालय बनाने का काम भी काफी आसान हो गया हैं। इस अभियान को लेकर विभिन्न वार्ड में रहने वाले गरीब तबका के लोग इन दिनों स्वतः नगर पंचायत कार्यालय में पहुंच कर आवेदन देने लगे हैं।
शहर के कई वार्डो में जहां कचरा का ढेर दिखाई देता था, वहां पर अब स्वच्छ भारत मिशन का अभियान का स्पष्ट असर दिखने लगा है। नगर पंचायत अन्तर्गत दूर दराज वाले मुहल्लों में घर के आस पास साफ सफाई के साथ पिछवाड़े में शौचालय का निर्माण हो जाने से अन्य लोग भी इसका अनुशरण करने लगे हैं। नगर पंचायत के सीएमओ खजांची कुम्हार ने मंगलवार को बताया कि शहर के 15 वार्डो में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 350 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें दो महिने में ही 100 से अधिक लोगों ने अपने घरों में शौचालय निर्माण का काम पूरा कर लिया है।लोगों में इस अभियान के प्रति जागरूकता के परिणाम स्वरूप ही सभी हितग्राही निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर भी समुचित ध्यान दे रहे हैं। शहर में एक ठोस अवशिष्ट प्रबंधन की सुविधा प्रदान करने की इस योजना में गरीब तबके के लोग स्वतः आगे बढ़ कर अपने घरों में परिवर्तन ला रहे हैं। जिस मुहल्ले में स्वच्छ भारत मिषन के तहत शौचालय बनाने का काम हो चुका है वहंा पर गलियों और घरों के आस पास भी साफ सुथरा वातावरण दिखने लगा है। श्री कुम्हार ने बताया िकइस अभियान का उददेष्य पांच वर्षो में भारत को खुला शौच से मुक्त देष बनाना है। स्वच्छ भारत अभियान से लोगों को स्वच्छता संबंधी आदतों को बेहतर बनाना है। इन बातों को लेकर जब विभिन्न मुहल्लों में नागरिकों की बैठक ली जा रही है तो इसके जगह जगह अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं।
प्रयास वेल्फेयर सोसायटी के सदस्यों
ने चलाया स्वच्छता अभियान |
अभियान में दिखने लगी गति
नगर पंचायत के एल्डरमेन हरजीत सिंह भाटिया ने बताया कि नगर पंचायत का स्वच्छता पखवाड़े के दौरान शहर के युवाओं ने भी आगे बढ़ कर इस अभियान में अपना सहयोग देना शुरू कर दिया है।शहर के आधा दर्जन युवाओं ने प्रयास वेलफेयर सोसायटी का गठन कर सबसे पहले स्वच्छता अभियान की शुरूवात की थी।रमेश अग्रवाल, पप्पी भाटिया, शक्तिनाथ मिश्रा, जितेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र चेतवानी, कल्लू अग्रवाल,अमर अग्रवाल,आकाष गर्ग, के बाद अब इस टीम में अनेक लोग इसमें शामिल हो चुके हैं। शहर के युवा रमेश अग्रवाल के साथ युवाओं की टीम में प्रवीण गर्ग,हरिओम अग्रवाल,अमन अग्रवाल जैसे सक्रिय ख्ुवा भी जुड़ जाने के बाद प्लास्टिक कैरी बैग, प्लास्टिक डिस्पोजल जैसे कचरा के ढे़र अब दिखाई नहीं दे रहे हैं। शहर में युवाओं की टीम ने स्वच्छता के काम में बढ़-चढकर भागीदारी देने के बाद काफी अच्छे परिणाम सामने आए है।स्वच्छता के अभियान में ़इन युवाओं की भागीदारी बढ़ जाने से स्वच्छ भारत मिशन का अभियान में यहंा गति दिखने लगी है। श्री भाटिया ने बताया कि यहां पर स्वच्छता की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए घर घर पहुंच कर कचरा एकत्रित करने तथा अन्य योजनाओं पर भी जल्द ही क्रियान्वयन कर दिया जाएगा। मुख्य मार्ग एवं शहर की गलियों के अलावा सार्वजनिक स्थान से कचरा का ढ़ेर को नियमित उठाने के लिए नगर पंचायत के सफाई कामगारों के साथ यहंा के नगर पंचायत के कर्मियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। इस अभियान में नागरिकों की जागरूकता के साथ उनका अच्छा सहयोग मिल जाने से लोगों का जीवन स्तर को बेहतर बनाने का अभियान को धीरे धीरे गति मिलने लगी है।
स्कूलों में भी पहुंचा स्वच्छता अभियान
नगर पंचायत के सीएमओ श्री कुम्हार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन का अभियान के साथ स्कूलों में पहुंच कर विद्यार्थियों के साथ अच्छे स्वास्थ्य की शिक्षा देते हुए उन्हे सफाई व स्वच्छता की आवष्यकता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। स्कूलों में प्रयोगशाला,कक्षा और पुस्तकालयों की सफाई की बातों पर स्कूली बच्चों में अच्छा प्रभाव दिखने लगा है।शहर का कन्या हाई स्कूल, बालक हाई स्कूल तथा अन्य प्राथमिक स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किया गया सम्पर्क के बाद अब खेल मैदान व स्कूल परिसर में साफ सफाई पर नियमित ध्यान दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें